Blogging Kaise Kare in 2023 | Blogging Se Paisa Kaise Kamaye

Blogging Kaise Kare in 2023 | Blogging Se Paisa Kaise Kamaye

Blog kaise shuru kare?(ब्लॉग कैसे शुरू करें)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल / Article में आज हमेशा आर्टिकल के माध्यम से ही है जानेंगे कि हम घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं इसलिए दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें और हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको हमारी दी हुई जानकारी से आप अपना ब्लॉक बनाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकें।

हेलो दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं कि हम घर बैठे हैं ब्लॉग / Blog कैसे शुरू करें, दोस्तों आजकल हम सबको पता है हम जिस जमाने में जी रहे हैं वह एक टेक्नोलॉजी / Technology का जमाना है दोस्तों इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आज हम अपना खुद का ब्लॉग बनाकर घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं, दोस्तों इसलिए आज हम इस आर्टिकल में यह बात करेंगे कि Blog क्या होता है और हम ब्लॉग के जरिए घर बैठे लाखों रुपए कैसे कमा सकते हैं दोस्तों इन सब सवालों का जवाब आज आपको हमारे इस आर्टिकल से मिल जाएगा।

Blog kya hai? ( ब्लॉग क्या है )

दोस्तों बिलॉन्ग शुरू करने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि Blog (ब्लॉग) क्या है,

दोस्तों अपनी इंफॉर्मेशन / Information को दूसरों तक पहुंचाने के लिए इंटरनेट / Internet पर एक वेबसाइट / Website या ब्लॉग / Blog बनाई जाती है जहां पर दोस्तों Text फॉर्मेट में Content लिखा जाता है तथा लोगों को शेयर किया जाता है दोस्तों इसी को ही Blog कहते हैं तथा इस सारे प्रोसेस को ब्लॉगिंग / Bloging कहा जाता है तथा दोस्तों जो व्यक्ति इस सब प्रोसेस को कर लेता है वह ब्लॉगर / Blogger कहा जाता है

दोस्तों ब्लॉग / Blog उस Website को कहा जाता है जहां पर ब्लॉगर / Blogger अपने आर्टिकल लिखकर Publish करता है ताकि दोस्तों लोग इस आर्टिकल को पढ़ सकें और उस आर्टिकल से लोगों को मदद मिल सके तथा सभी लोगों को अच्छी जानकारी मिल सके।

दोस्तों जब भी हमें कोई जानकारी या सूचना चाहिए होती है तो हम सबसे पहले google.com पर जाकर सर्च करते हैं उसके बाद दोस्तों हम जिस चीज की भी जानकारी चाहिए होती है उसके बारे में हम google पर सर्च करते हैं तथा उसके बाद दोस्तों बहुत सारे वेबसाइट ओपन हो जाते हैं तथा दोस्तों जब आप किसी एक वेबसाइट को सलाम करते हैं तो उस में लिखे आर्टिकल को पढ़ते हैं तो दोस्तों इसी वेबसाइट / Website को ब्लॉक कहा जाता हैं

इसलिए दोस्तों इस ब्लॉक पर किया जाने वाला सारा काम एक शब्द में ब्लॉगिंग ) Blogging कहलाता हैं और दोस्तों इस सब को करने वाले व्यक्ति को Blogger कहा जाता है

इसी प्रकार दोस्तों आप भी अपना खुद का Blog बनाकर Blogging कर सकते हैं और दोस्तों घर बैठे ऑनलाइन / Online पैसा कमा सकते हैं दोस्तों आज के युग में Blog डिजिटली पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

ब्लॉग क्यों शुरू करें? ( Blog Kyo Shuru Kare )

दोस्तों Blog बनाने से पहले या कहें तो ब्लॉगिंग करने से पहले हमें यह होना बहुत जरूरी है कि हम Blog Kyo Shuru Kare, क्योंकि दोस्तों हमारे पास ब्लॉग शुरू करने से पहले एक कारण जरूर होना चाहिए तथा दोस्तों बिना कारण के हम लंबे समय तक Blog बनाकर Blogging नहीं कर सकते हैं,

साथ ही दोस्तों Blogging करने के लिए भी आपको एक सबसे अच्छे इंटरनेट का होना भी बहुत जरूरी होता है, क्योंकि दोस्तों बिना इंटरनेट के आप या कोई भी लंबे समय तक ब्लॉक पर काम नहीं कर सकता है,

दोस्तों Bolgging करने के लिए आपको अपने घर से कहीं भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है इसे आप अपने घर पर रह कर भी बहुत आसानी से कर सकते हैं अगर आप दोस्तों Online Business करने के बारे में सोच रहे हैं तब दोस्तों आपके लिए Blogging एक सबसे अच्छा और बढ़िया Option है जहां दोस्तों आप खुद का Blog बनाकर बहुत आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं,
दोस्तों अगर आप अपने खुद के मालिक बन कर बहुत आसानी के साथ बिना टेंशन के पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लॉगिंग / Blogging एक सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है बाकी दोस्तों यह आपका खुद का अपना फैसला होना चाहिए।

Blog kaise shuru kare? ( Step-By Step )

दोस्त एक अच्छा ब्लॉग / Blog बनाने के लिए हमें बहुत सारी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है तथा अपने ब्लॉग के लिए सभी महत्वपूर्ण स्टेप्स / Steps को फॉलो / Folow करना बहुत जरूरी होता है,

  • सही भाषा का प्रयोग करना
  • सही blog pletfarm को चुनना
  • सही domain name को चुनना
  • अच्छी hosting का चुनाव करना
  • WordPress install करना
  • Blog customization करना
  • Seo Friendly blog post लिखना
  • Blog traffic को बढ़ाना
  • Blog को Monetization करना

Blogging Se Paisa Kaise Kamaye

1 . Google Adsense – दोस्तों Google Adsense, Google का ही एक प्लेटफार्म होता है google adsense एक Advertisement प्लेटफार्म है इसकी मदद से आपअपने Blog पर add लगा कर एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

2 . Sponsorship – दोस्तों Sponsorship एक बहुत अच्छा तरीका होता है Blog से पैसे कमाने का । दोस्तों जब आपके Blog पर अच्छा Traffic आने लगे तब आप Sponsorship कर के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

3 . Affiliate marketing – दोस्तों Blog से पैसा कमाने का आज के टाइम में सबसे अच्छा तरीका Affiliate marketing है दोस्तों आज के टाइम मे बहुत सारे ब्लॉक ऑनर या वेवसाइट ऑनर Affiliate marketing से सबसे ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।

Read more…                

निष्कर्ष – दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही यह आर्टिकल Blogging Kaise Shuru Kare – समझ में आ गया होगा और आप ब्लॉगिंग / Blogging करना सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *