Youtube Channel Kaise Banaye

Youtube Channel Kaise Banaye? 2023

YouTube channel kaise Banaye?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहे हैं YouTube Channel कैसे बनाएं तथा इस से क्या-क्या फायदे हैं और आप यूट्यूब चैनल की मदद से कैसे पैसे कमा सकते हैं इस प्रकार की सभी जानकारी आज हम आपको अपने इस आर्टिकल / Article के माध्यम से देने जा रहे हैं इसलिए दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें और हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

YouTube क्या है?

दोस्तों YouTube एक प्रकार का Free Video Sharing Website होता है दोस्तों जिसके माध्यम से आप अपनी आसानी से ऑनलाइन वीडियो / Online Video देख सकते हैं, तथा दोस्तों आप चाहें तो अपनी उस वीडियो को अपलोड / Upload भी कर सकते हैं YouTube को दोस्तों दर-असल लांच / Launch किया था सन 2005 में, तथा दोस्तों आज की बात करें तो YouTube आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर साइड / Popular Sites में से एक है Web पर, क्योंकि दोस्तों जिसमें कि करीब 6 बिलियन / Billion से भी ज्यादा घंटों की Video Visitors द्वारा हर महीने देखी जाती है,

दोस्तो यह एक ऐसी Video Sharing Service है जिसमे की दोस्तों Users अपनी बड़ी ही से Watch, Like, Share, Camment और दोस्तों यहां तक कि अपनी सभी Video को भी बहुत आसानी से Upload कर सकते हैं दोस्तों इस Video Service को बहुत आसानी से Access किया जा सकता है Laptop,Tablets, P C और Via Mobile phones के भी जरिए हैं।

YouTube Channel क्या है?

दोस्तों YouTube चैनल एक लोकप्रिय वीडियो साजाकरण वेबसाइट, दोस्तो YouTube एक उपयोगकर्ता का खाता है यह एक ऐसी जगह है जहां आप अपनी Video बहुत आसानी से अपलोड / Upload कर सकते हैं और अन्य उपयोगकर्ता के साथ भी उसे साझा कर सकते हैं,
दोस्तों किसी व्यक्ति या किसी कंपनी द्वारा अपने वीडियो दुनिया के साथ आप को साझा करने के लिए एक यूट्यूब चैनल / YouTube Channel स्थापित करना जरूरी होता है क्योंकि कई अलग-अलग प्रकार के चना में जो लोग बहुत आसानी से बना सकते हैं और उन सभी के अपने अपने उद्देश्य हैं।

YouTube Channel क्यों बनाये?

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल / Article में आगे बढ़ने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर क्यों यूट्यूब चैनल / YouTube Channel बनाएं,
क्योंकि दोस्तों इसके जानने के बाद ही आपको इस पर सभी सही तरीके मालूम पड़ेंगे की यूट्यूब चैनल / YouTube Channel क्यों बनाएं,

1 . Target Audience तक पहुंचना –

दोस्त आपका अपना एक यूट्यूब चैनल / YouTube Channel बनाने से आपको यह वह ताकत प्रदान करता है जिससे कि आप आसानी से अपने सभी टारगेट ऑडियंस / Target Audience तक पहुंच सके और वह भी एक बहुत ही सहज आसान ढंग से।

2 . नए Customers तक पहुंचना –

दोस्तों अब आपकी Video अब आपके YouTube Channel के Platform पर दिखने लगेगी जिससे आपके Content और नए कस्टमर / Customers भी आपको देख पाएंगे।

3 . Drive करे Traffic आपके Website पर –

दोस्तों यदि आप Quality Contact बनाते हैं तब ऐसे में व्यूवर्स / Viewers को जिन्हें कि आपके दूसरे Content के बारे में कुछ जानना है तो वह आसानी से आपके साइट / Site पर पहुंच सकता है और यदि आपने अपने साइड की लिंक / Link अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स / Description में दी हुईं हो तब।

4 . Business को Push मिलती है –

दोस्तों यदि आप एक Digital Marketer हो तब जो है आपको भली-भांति पता होगा कि अपने वेबसाइट / Website या बिजनेस वेबसाइट / Business Website तक Organic Traffic लाना कितना ज्यादा कठिन कार्य है ऐसे में यदि आपकी कोई YouTube Channel हो तब यह आपको एक बहुत ही कम समय में अच्छा पोस्ट प्रदान कर सकता है आपके बिजनेस / Business के लिए।

YouTube Channel kaise Banaye? (step by step)

Step 1 – YouTube Official Website,

दोस्तों अब आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में किसी में भी ब्राउज़र में जाकर यूट्यूब की ऑफिशल / Official वेबसाइट www.youtube.com सर्च करना होगा. तथा वहीं आप उसे Open कर दे।

Step 2 – Account पर Login करे,

दोस्तों एक बार आपके डिवाइस / Device में YouTube की Website ओपन हो जाने के बाद वहां ऊपर दाएं और आपको एक Sing In का बटन दिखाई देगा दोस्तों उसे आपको क्लिक करना है भाई आपको अपने Gmail ID पर Login करना होता है और आगे के Access प्राप्त करने के लिए।

Step 3 – Tap करे आपके Channel पर,

दोस्तों एक बार लॉगिन / Login होने के बाद आपको दाएं तरफ से मैं अपने जीमेल अकाउंट पर लगी प्रोफाइल / Profile फोटो दिखाई देनी शुरू हो जाएगी उस आईकॉन / Icon पर आपको क्लिक करना होता है Click करने पर आपको बहुत सारे विकल्प नजर आने लगेंगे वहीं पर आपको चुना है Create a Channel और उस पर क्लिक कर देना है।

Step 4 – Channel के नाम चुनना है,

दोस्तों यहां अपको Your Journey Begins का एक Window खुलेगा. यहां आपको GET STARTED बटन पर क्लिक करना है,
दोस्तों इसके बाद आपको अगले स्क्रीन पर Use your name और Use a Custom name यह दोनों ऑप्शन देखेंगे अगर आपको अपने नाम से चैनल बनाना है तो पहले दोस्तों विकल्प चुने और अगर आपको अपने ब्रांड नाम से चना बना तो दूसरा विकल्प चुनें।

याद रखने वाली बाते,

A . दोस्तों ध्यान देना कि आपको एक ऐसा नाम सुनना है जो कि आपको उसे याद रखने में आसानी हो.

B. दोस्तों जितना छोटा हो सके उतना ज्यादा बढ़िया रहता है Channel Name.

C . दोस्तों चैनल नेम आपका हमेशा Unique और नया होना चाहिए.

D . दोस्तों आप जिस प्रकार के Content डाल रहे हैं अपने चैनल / Channel पर उसी के संबंधित नाम हो तब ज्यादा और अच्छा रहता है.

Step 5 – Set करे अपनी Profile Picture,

दोस्तों YouTube Channel का नाम और ब्रांड सेट करने के बाद आपको नीचे देख रहे हैं कि Create बटन पर क्लिक करना होता है, दोस्तों के लिए करते ही आपका यूट्यूब / YouTube Channel बनकर तैयार हो जाता है वही आप अपने पसंद के अनुसार Profile Picture Set कर सकते हैं,
दोस्तों उसके साथ साथ आपको Channel Description, Website Link और Social Profile डालना है तथा सब डालने के बाद आपको Save And Continue बटन पर clike करना है।

Step 6 – Customize करे अपना Channel,

मेरे दोस्तों आपको अपना YouTube Channel और ज्यादा आकर्षक बनाना है तब आपको Customize Channel पर क्लिक करना है यहां पर आपको बहुत सारे Options मिल जाएंगे जिसका उपयोग करके आप अपने अधिक Customize कर सकते हैं अपने Channel की आवश्यकता के अनुसार।

YouTube Channel की नियम और शर्तें?

दोस्तों मैंने यह पाया है कि काफी लोगों का YouTube Channel तो बन जाता है लेकिन फिर उसके बाद में वह Delete भी हो जाता है कुछ गलतियों की वजह से, वहीं कुछ लोगों का Adsense Disable हो जाता है मुझे लगता है कि दोस्तों इसका मुख्य कारण यह है Youtube की Guidelines का सही तरीके से पालन नही करना.

तो चलिए दोस्तों ऐसे ही कुछ गाइडलाइंस / Guidelines के बारे में जानते हैं जिनका ख्याल आना जरूर रखना चाहिए,
1 . दोस्तों किसी दूसरे के Video को कभी भी Upload नही करना चाहिए, अन्यथा आपको Copyright Strike आ सकती है।

2 . दोस्तों कभी भी किसी तरह का कोई Nudity or Sexual Content promote नही करना चाहिए ना ही उसका कभी उपयोग करना चाहिए।

3 . दोस्तों आपकी Videos किसी के धर्म या जाति को कभी ठेस ना पहुंचाती हो।

4 . दोस्तों हमेशा Youtube के सभी Guidelines का सही तरीका अपनाया चाहिए।

Read more…                 

निष्कर्ष,

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही यह आर्टिकल YouTube Channel Kaise Banaye – समझ में आ गया होगा और आप गूगल पीपल कार्ड / YouTube Channel बनाना सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *